विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ

विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ

विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ
विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ
विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ

दिवा थाने से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

दिनांक 10.11.2022

विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु मार्गदर्शन बैठक दिवा में संपन्न हुआ।

खबर दिवा थाने से  दिनांक  09.11.2022 विश्वकर्मा महासम्मेलन हेतु  राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता  में अलग अलग  संस्था  से आए पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा युवा संगठन दिवा  के अध्यक्ष  सचिन विश्वकर्मा ने किया 

 13 नवंबर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विश्वकर्मा समाज को संबोधित करेंगे कांदिवली लोखंडवाला में सुनिश्चित है । विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा ने आज विश्वकर्मा युवा संगठन के अध्यक्ष सचिन विश्वकर्मा से मुलाकात की जहां पर सैकड़ों विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद थे वहीं पर कई उद्योगपति भी मौजूद थे  प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के महजूदगी में जन सभा का संचालन किया गया जिसमें  बतौर मुख्य अतिथि  महेंद्र विश्वकर्मा ने महासम्मेलन को एक नई दिशा दिए।  कार्यकम का आयोजन  संचालन राजपति  विश्वकर्मा और  सचिन विश्वकर्मा ने किया जहां पर  राम कुमार  विश्वकर्मा गुलाब विश्वकर्मा  रमाशंकर, राय साहब, सुभाष राजकुमार  और  विश्वकर्मा पांचाल समिति महामंत्री नन्हे लाल विश्वकर्मा जी भारत शर्मा जी विजय विश्वकर्मा   एवम भारी संख्या में महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

देखिए हमारी खास खबर में