300 लोगों का बनाया गया आय प्रमाण पत्र

300 लोगों का बनाया गया आय प्रमाण पत्र

300 लोगों का बनाया गया आय प्रमाण पत्र
300 लोगों का बनाया गया आय प्रमाण पत्र

300 लोगों का बनाया गया आय प्रमाण पत्र

KTG समाचार उदयभान पांडेय।ठाणे मुंबई 
जरूरत मंद लोगों को आय प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिए गृह निर्माण मंत्री डॉ जितेंद्र आव्हाड के निर्देश पर तनवर नगर स्थित राकांपा कार्यालय पर आय प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। राकांपा उपाध्यक्ष सय्यद अली अशरफ,शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे, श्री मती ऋता जितेंद आव्हाड,पूर्व विरोधी पक्ष नेता नजीब मुल्ला सहित राकांपा के सभी स्थानीय नगरसेवकों के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 300 जरूरत मंदो को आय प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक कलवा मुंब्रा राकांपा अध्यक्ष शमीम खान ने बताया कि सरकारी सुबिधाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी कागजातों में से एक आय प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है। यह प्रमाण पत्र न होने से अनेक जरूरत मंद सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाते है। अधूरे दस्तावेजों के साथ शिविर में ऐसे अनेक लोग आए थे जिनका प्रमाण पत्र नही बन पाया है, उनसे विरोधी पक्ष नेता शानू पठान तथा शमीम खान ने अधूरे दस्तवेज़ों को ठीक करा लेने की अपील की है ताकी उन्हें हर योजनाओं का लाभ मिल सके। इस आयोजन को सफल बनाने में जावेद मेडिकल तथा मेहशर शेख का विशेष योगदान हासिल हुआ। कलवा मुंब्रा राकांपा अध्यक्ष शमीम खान तथा विरोधी पक्ष नेता शानू पठान ने इस सफल आयोजन के लिए गृह निर्माण मंत्री जितेंद आव्हाड के प्रति आभार व्यक्त तथा अभिनदंन किया है।