एफएसएसएआई के चेयरमैन एवं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
एफएसएसएआई के चेयरमैन एवं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
एफएसएसएआई के चेयरमैन एवं सीईओ को सौंपा ज्ञापन
उदयभान पांडेय।ठाणे
एफएसएसएआई की चेयर पर्सन श्रीमती रीता तेवतिया जी (प्रशासनिक सेवा) एवं एफएसएसआई के सीईओ श्री अरुण सिंघल जी (प्रशासनिक सेवा) तथा महाराष्ट्र के एफडीए कमिश्नर परिमल सिंह (प्रशासनिक सेवा) द्वारा आयोजित बांद्रा के ताज लैंड्स एंड्स होटल में हित धारकों की बुलाई गई बैठक में उपस्थिति रह कर व्यापार की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया।यह जानकारी अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के महानगर अध्यक्ष श्री शंकर ठक्कर ने दी है।
इस बैठक में अलग-अलग 25 संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं अपने अपने व्यापार में एफएसएसएआई कानून से संबंधित परेशानियों के बारे में जानकारी दी। हमने खाद्य तेल व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं जिसमें खासकर खुले तेल की बिक्री पर लगाई गई पाबंदी हटाने एवं इस्तेमाल किए हुए कनस्तररो (डिब्बे) को दोबारा इस्तेमाल में लाने की मंजूरी मिलने एवं आए दिन व्यापारियों को प्रताड़ित करने हेतु की जा रही सीजर कार्यवाही एवं विक्रेता द्वारा बेचे गए माल पर खरीददार के लाइसेंस /रजिस्ट्रेशन क्रमांक लिखने पर की गई शक्ति छोटे उत्पादकों को प्रयोगशाला बनाने की अनिवार्यता दूर करने जैसे अन्य कई विषयों पर पुनर्विचार कर व्यापार को आसान करने की मांग रखी गई।
संगठन के महामंत्री तरुण जैन ने अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर तुरंत अपनी प्रसिद्धि के लिए अखबारों में व्यापारियों के खिलाफ लिए हुए नमूनों की जांच रिपोर्ट आने से पहले पूरा माल खराब होने की खबरें दी जाती है और कई बार जांच रिपोर्ट आने में 8 से 10 महीने लग जाते हैं और रिपोर्ट आने पर नमूने मानकों पर खरे उतरते हैं ऐसे में व्यापारी या उत्पादक कि बड़े पैमाने पर बदनामी एवं ग्राहकों पर होने वाली असर से व्यापार का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है इसलिए इस विषय को गंभीरता पूर्वक सोचकर सीजर प्रोसीजर के बारे में पुनर्विचार कर नई गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए एवं अधिकारियों पर इस तरह की खबरें छापने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ऐसी गुजारिश की।
संगठन द्वारा उठाए गए सभी विषयों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कानून में संशोधन कर योग्य बदलाव किए जाने का आश्वासन एफएसएसएआई के चेयरमैन एवं सीईओ ने दिया