पालक मंत्री का दौरा,एक्शन में मनपा 4 अधिकारी निलंबित, ठेकेदारों को नोटि
पालक मंत्री का दौरा,एक्शन में मनपा 4 अधिकारी निलंबित, ठेकेदारों को नोटि
पालक मंत्री का दौरा,एक्शन में मनपा 4 अधिकारी निलंबित, ठेकेदारों को नोटि
KTG समाचार उदयभान पांडेय।ठाणे मुम्बई
निकृष्ट दर्जे का काम करने वाले ठेकेदारों तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने का निर्देश पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने द्वारा दिये जाने के बाद मनपा प्रशासन एक्शन में आ गया है। मनपा प्रशासन ने जहाँ चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है वही शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत का काम करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस तरह की करवाई किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही सड़क निर्माण तथा मरम्मत से जुड़े अधिकारियों तथा ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने शहर की विभिन्न गड्ढा युक्त सड़कों का दौरा किया था। सड़कों में पड़े गड्ढों की वजह से आम नागरिकों हो रही परेशानी को देखते हुए निकृष्ट दर्जे का काम करने वाले ठेकेदारों तथा उन कामों से जुड़े अधिकारियों पर कड़ी करवाई करने का आदेश मनपा आयुक्त डॉ विपिन शर्मा को दिया था। पालक मंत्री के आदेश पर जहाँ गड्ढो को भरने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है वही शक्ति पीठ मानपाढा से नागला बंदर स्थित मल प्रक्रिया केंद्र तथा यूनी अपेक्स कंपनी से शिवमंदिर गायमुख तक की सड़क को मरम्मत करने का कार्यादेश दे दिया गया है। सुरज वॉटर पार्क से एमटीएनएल कार्यालय , कॉसमॉस ज्वेलर्स से कासारवडवली सिग्नल, पानखंडा रोड से नागलाबंदर सिग्नल, गायमुख से भाईदरपाडा गाव , वाघबिळ चौक से पातलीपाडा चौक आदि तक के सड़को पर गड्डो को भरने की जिम्मेदारी ठेकेदारों को सौप दी गई है।
इसके पूर्व उक्त सड़कों की मरम्मत की गई थी पर निकृष्ट सामग्री के चलते मानसून के दौरान सड़कों में गड्ढे पैदा हो गए थे।इससे नागरिकों तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। निकृष्ट दर्जे की सामग्री का उपयोग करने वाले ठेकेदारों को मनपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई है जिसमें उनका बकाया बिल अदा न करने, निविदा में निर्धारित शर्तो का पालन न करने के लिए संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटीस जारी कर तीन दिनों के अंदर इसका खुलासा करने को कहा गया है। नोटिस में सभी कामों को तत्काल पूरा न करने पर नागरिकों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर आपराधिक मामला दर्ज करने तथा कंपनी को काली सूची में शामिल करने की चेतावनी भी दी गई है।
सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर टास्क फोर्स की नजर
भारी मालवाहक वाहनों की वजह से सड़कों में गड्ढे पड़ते है यातायात जाम होता है। इसे लेकर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मरम्मत का काम पूरा करने के दौरान शहर में दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने तथा नवी मुंबई, पालघर, पडघा आदि ठिकानों पर पर्याय स्वरूप पार्किंग प्लाट बनाने का निर्देश पालक मंत्री द्वारा पुलिस को दिया गया। बैठक में पालक मंत्री ने ठाणे जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने का भी निर्देश दिया जिसमें सार्वजनिक बांधकाम विभाग सचिव (सड़क), अधीक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी ठाणे, अतिरिक्त आयुक्त ठाणे मनपा, पुलिस उपायुक्त यातायात ठाणे, एमएमआरडीए, एमएसआरडीसी, एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। सड़कों की मरम्मत या निर्माण का कार्य मे दर्जेदार सामग्री का उपयोग हो रहा है या नही,इस पर नजर रखने तथा दोषियों पर करवाई करने की जिम्मेदारी टास्क फोर्स को सौपी गई है।