डम्पिंग बंद का सिर्फ मिलता है आश्वासन दिवा वासियों का शिवसेना पर भरोसा नहीं

डम्पिंग बंद का सिर्फ मिलता है आश्वासन दिवा वासियों का शिवसेना पर भरोसा नहीं

डम्पिंग बंद का सिर्फ मिलता है आश्वासन दिवा वासियों का शिवसेना पर भरोसा नहीं

डम्पिंग बंद का सिर्फ मिलता है आश्वासन दिवा वासियों का शिवसेना पर भरोसा नहीं

उदयभान पांडेय।ठाणे


दिवा डंपिंग ग्राउंड को हटाने की घोषणा करने के बजाय सत्ता पक्ष शिवसेना उसे हटाकर दिखाए। अनेक वर्षों से केवल आश्वासन देने का काम सत्ताधारी शिवसेना के लोग कर रहे है। यही वजह है कि दिवा वासियों का शिवसेना पर भरोसा नहीं रह गया है। इस तरह का विचार भाजपा नेता नीलेश पाटील ने व्यक्त किया है।
बतादें कि इस समय डंपिंग ग्राउंड को हटाने को लेकर खूब बैनर बाजी चल रही है। इस पर भाजपा उपाध्यक्ष नीलेश पाटील ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिवा से डंपिंग ग्राउंड हटे, यह पूरे दिवा वासियों की प्रबल इच्छा है। डंपिंग ग्राउंड की वजह से दिवा वासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं तथा विमारियों का सामना करना पड़ रहा है। डंपिंग ग्राउंड हटाने के मामले में सत्ता पक्ष शिवसेना समय पास करने की राजनीति कर रही है। ऐसा नही करना चाहिए। यदि डंपिंग ग्राउंड को बंद करना है तो आश्वासन या बैनर बाजी करने की जगह बंद करके दिखा देना चाहिए। राजनीतिक बैनर बाजी का क्या मतलब है ?। हर चुनाव पर शिवसेना ने दिवा डंपिंग ग्राउंड को हटाने का सिर्फ आश्वासन दिया है। मनपा का चुनाव नजदीक आते ही शिवसेना ने एक बार फिर डंपिंग ग्राउंड को बंद करने का आश्वासन देना शुरू कर दिया है। पिछले तीन चुनावों से दिवा की जनता शिवसेना के आश्वासनों को सुन रही है और परख रही है। डंपिंग ग्राउंड बंद होता नही सिर्फ आश्वासन मिलता रहता है। अब दिवा के नागरिकों का शिवसेना के वादों से भरोसा उठ चुका है। शिवसेना पहले डंपिंग ग्राउंड को हटाए जिससे कि लोगों को राहत मिल सके, इस तरह का आह्वान नीलेश पाटील ने सत्ताधारी शिवसेना पक्ष से किया है।