गोरेगांव फिल्मसिटी में तेंदुए का आतंक।

गोरेगांव फिल्मसिटी में तेंदुए का आतंक

गोरेगांव फिल्मसिटी में तेंदुए का आतंक।
गोरेगांव फिल्मसिटी में तेंदुए का आतंक

गोरेगांव फिल्मसिटी में तेंदुए का आतंक।

संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा

सोमवार की रात ८ बजे ( १७/०७/२०२३ ) फ़िल्मसिटी, मुंबई में मराठी सीरियल की शूटिंग चल रही थी, जिसका नाम “ सुख मंजे नक्की काय अस्त“ है, तब तेंदुए वहाँ पहुँचा, उस दौरान सेट पर १५० से अधिक मज़दूर और कलाकार मौजूद थे | 

पहेले अजूनी सीरियल के सेट पर, उसके बाद मराठी सीरियल के सेट पर, लगातार तेंदुए का हमला और सेट पर घूमने से पूरे फ़िल्मसिटी के मज़दूर और कलाकार डर के साये में है | 

आल इंडिया सिने वर्कर असोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने जानकारी दी फ़िल्मसिटी के सभी शूटिंग सेट के आस पास तेंदुआ नज़र आता है और कई सेटो पर पहले भी वो हमला कर चुका है और वहाँ के हज़ारो के तादात में मज़दूर और कलाकार डर के साये में काम करने को मजबूर है  | अगर महाराष्ट्र की सरकार ने जल्द फ़ैसला कुछ नहीं लिया तो कोई भी घटना हो सकती है, जिसकी ज़िम्मेदार सरकार की होगी | 

फ़िल्मसिटी में एक समय पर हज़ारो की तादात में मज़दूर और कलाकार काम करते है, जैसे फ़िल्म, वेबसीरीज़, सीरियल, ऐड-शूट और शॉर्ट्स फिल्म्स की शूटिंग चलती रहेती है | 

AICWA के अध्यक्ष ने मज़दूरों और कलाकारों से कहा है की जल्द अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं लेगी तो उन्हें हड़ताल या आंदोलन का सहारा लेना होगा |