मुम्बई सेंट्रल रेलवे मुम्ब्रा RPF ने दिव्यांग कोचो में यात्रा करने वाले 46 यात्रियों पर की कार्यवाई
मुम्बई सेंट्रल रेलवे मुम्ब्रा RPF ने दिव्यांग कोचो में यात्रा करने वाले 46 यात्रियों पर की कार्यवाई
संवाददाता दिनेश विश्वकर्मा
मुम्बई सेंट्रल रेलवे मुम्ब्रा RPF ने दिव्यांग कोचो में यात्रा करने वाले 46 यात्रियों पर की कार्यवाई
प्रतिनिधि : मुम्बई सेंट्रल रेलवे RPF जवानों ने एक अभियान के तहत लोकल ट्रेनों के दिव्यांग कोचो में सफऱ करने वाले यात्रियों पर मामले दर्ज करके दिव्यांगों से साथ रेलवे को लाभ दिया है क्योंकि पकड़े गए यात्रियों के ऊपर जुर्माने भी रेलवे कोर्ट द्वारा लगाए गये हैं ।
बतादें कि मुम्बई सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन में कामकाजी लोग कसारा और खोपोली - कर्जत से सुबह के समय मुम्बई की तरफ काफी तादात में जाते हैं जिससे लंबी दूरी की लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और कल्यान , डोम्बिवली , दिवा , मुम्ब्रा , कळवा से सुबह काम के लिए जल्दी पहुंचने के चक्कर मे यात्री दिव्यांगों के डब्बों में यात्रा करते हैं ।
वैसे सेंट्रल रेलवे RPF ने वरिष्ठ मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला के निर्देशानुसार मुंबई मण्डल के सभी RPF जवानों ने दिव्यांग कोचो मे यात्रा करने वाले सामान्य यात्रियों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया है ।
जहाँ पिछले सप्ताह में दिवा , ठाणे और मुलुण्ड में जाँच अभियान तेजी के साथ हुए तो वहीं बुधवार दिनांक 19 जुलाई 2023 को मुंब्रा RPF ने सहायक सुरक्षा आयुक्त सतीश प्रभु के मार्गदर्शन से दिव्यांग कोचो मे यात्रा करने वाले सामान्य यात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत 46 व्यक्तियों को पकड़कर केस दर्ज करके उन्हें कल्यान रेलवे कोर्ट में पेश कर जुर्माना भरवाया ।
मुम्ब्रा रेलवे RPF के इस मोहिम में आरपीएफ निरीक्षक पवन कुमार यादव ,सहायक निरीक्षक विजय गोरे , सहायक उप निरीक्षक ओ पी पाण्डेय समेत कई आरक्षकों ने अहम भूमिका निभाई ।