पीड़ित निशांत से मिलने पंहुचा विश्वकर्मा समाज
पीड़ित निशांत से मिलने पंहुचा विश्वकर्मा समाज
दिनांक ०१.०३.२०२३
पिछले २६ फ़रवरी को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में समलित रहे निशांत विश्वकर्मा को अकेले में पाकर कर समाज के कुछ अराजक तत्वों द्वारा बुरी तरह से धार दार हथियार से मारा गया जिससे उसके कान कि हड्डी, नाक कि हड्डी एवं मुँह हड्डी फैक्चर हो गया हैँ। जिसका इलाज महानगरपालिका अस्पताल में चल रहा है ।
आज निशांत से मिलने एवं उक्त प्रकरण कि जानकारी लेने के लिए वसई विरार नालासोपारा एवं नायगांव के विश्वकर्मा समाज के बाबुलनाथ विश्वकर्मा ,अरविंद शर्मा ,राजेंद्र विश्वकर्मा ,राधेश्याम विश्वकर्मा ,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,दिनेश विश्वकर्मा आदि लोगो ने मिलकर और केस का जायजा लिया। जिनसे जानकारी मिली की अभी तक कोई ठोस कार्यवायी नही हुई । जिसको लेकर विश्वकर्मा समाज में काफी आक्रोश है । अगर प्रशासन इस केस के लेकर कोई भी लापरवाही करती है तो पुरे महाराष्ट्र मे विश्वकर्मा समाज प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन करेगा।
प्रशासन से गुहार है कि कृपया इस मामले को गंभीरता से लिया जाय और पाए गए दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाईं की जाय।