20 साल से खंभों का इंतज़ार, बल्ली से लटके बिजली तार

20 साल से खंभों का इंतज़ार, बल्ली से लटके बिजली तार
सिंगरौली जिले के ग्रामीणों की दुर्दशा- हर महीने वसूला जा रहा बिल
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले में बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर कंपनी उपभोक्ताओं से हर महीने बिल वसूल रही है, वहीं कई गांव आज भी बिजली खंभों तक से महरूम हैं।माड़ा क्षेत्र की कांजी ग्राम पंचायत के भाड़ी गांव में आज तक विद्युतिकरण नहीं हुआ है। यहां के लोग मजबूरी में अपने खर्चे पर बांस और बल्लियों से बिजली के तार खींचकर इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण इसी तरह बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
बल्ली और बांस से खिंचे बिजली तार कभी भी हादसे को न्यौता दे सकते हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग हमेशा चिंता में रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी अब तक बिजली पोल नहीं लगाए गए।
ग्रामीणों का कहना है कि हर महीने नियमित रूप से बिल वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं शून्य हैं। सरकार और बिजली कंपनी ने 20 साल से सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल खंभे लगवाने और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की मांग की है।