कोरोना बचाव के साथ महिलाओं को दी गैस बचत की जानकारी

कोरोना बचाव  के साथ महिलाओं को दी गैस बचत की जानकारी
कोरोना बचाव  के साथ महिलाओं को दी गैस बचत की जानकारी

KTG समाचार अवधेश शर्मा बगरू जयपुर राजस्थान 

बगरू ।पेट्रोलियम  कंजरवेशन रिसर्च एसोसिएशन (पी.सी.आर.ए),  पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से स्व्च्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक एक घरेलू कार्यशाला का आयोजन, आंगनवाड़ी सेन्टर, महलां, प. स दूदू में किया गया ।इस कार्यशाला में पी.सी.आर.ए से आए दयाराम स्वामी द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं प्रोजेक्टर के माध्यम से एलपीजी गैस को किस प्रकार से सही उपयोग कर बचाया जा सकता  हैं कि जानकारी प्रदान की  गई इसके साथ उन्हें किस प्रकार गैस  पर खाना बनाना चाहिए व खाना बनाते वक्त किन किन   बातो  का विशेष ध्यान रखना चाहिए की जानकारी प्रदान की गई इसके साथ पेट्रोल, बिजली, पानी व अन्य उपयोगी वस्तुओ के सही उपयोग की जानकारी लघु फिल्म व सवाल जवाब के माध्यम से प्रदान की गई व उन्हें बताया की यह सभी संसाधन हमारी पृथ्वी पर बहुत सिमित है अतः इनकी उपयोगिता को समझ कर इनका उपयोग करना चाहिए जिससे यह संसाधन हमारी पृथ्वी पर बने रहे । सुनीता शर्मा (आशा सहियोगनी) द्वारा पी.सी.आर.ए  द्वारा गैस बचत की दी गई जानकारी के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया व बताया गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना चाहिए ।।इस कार्यशाला में  सुनीता शर्मा (आशा सहयोजन),  विद्या लखेरा (सहायक) व कल्पना  अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया  ।इस कार्यशाला में कुल 32 महिलाओं उपस्थित थी।