कुँआ मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ के कार्मिको द्वारा घर घर सर्व कर वेक्सिनेशन किया गया l
कुँआ मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ के कार्मिको द्वारा घर घर सर्व कर वेक्सिनेशन किया गया l
कुँआ मे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ के कार्मिको द्वारा घर घर सर्व कर वेक्सिनेशन किया गया l
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ---कुआं में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ के कार्मिक घर-घर जाकर सर्वे कर जिन्होंने कोरोना वक्सिन् का पहला टिका और दूसरा टिका नहीं लगवाया हे उनको समझा कर कार्मिको द्वारा कोरोना की वक्सिन् लगा रहे हे l 100 परसेंट वेक्सिनेशन को लेकर उनको समझा कर उनको कोरोना का टीका लगाया जा रहा है इस टीम के द्वारा घर-घर जाकर टिका लगाया जा रहा है l डॉक्टर सुरेश आमलिया डॉक्टर नरेंद्र प्रजापत ए एन एम निर्मला रावल, उषा यादव , लोकेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश रोत, गंगाराम पारगि, आशा सहयोगिनी संगीता डामोर, आशा चंदू पारगि द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर जनता को वक्सिन् लगा रहे हैं। कुँआ और आस पास के क्षेत्र मे इस दरमियान बारिश हो रही थीओर ठण्डी हवाये चल रही थी फिर भी इन्होंने इनकी परवाह किये बिना अपना फर्ज अदा किया l