समेकित प्रयास लाये रंग, एक दिन में 32 हजार 494 का हुआ वैक्सीनेशन

समेकित प्रयास लाये रंग, एक दिन में 32 हजार 494 का हुआ वैक्सीनेशन

समेकित प्रयास लाये रंग, एक दिन में 32 हजार 494 का हुआ वैक्सीनेशन

वेक्सीनेषन को लेकर युवाओं के साथ महिलाओं मे भी दिखा भारी उत्साह टीका

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान

डूंगरपुर,जिला कलक्टर सुरेशओला के निर्देषन में पूरे जिले में चल रहा टीकाकरण महाअभियान में सभी स्तर पर किये गये समेकित प्रयास रंग लाये और सोमवार को एक दिन ही दिन में डूंगरपुर वासियों ने 32 हजार 494 वैक्सीनेषन करवा कर ‘कोरोना को हरायेंगा डूंगरपुर, वैक्सीनेषन करवा कर मुस्कुरायेंगा डूंगरपुर’ के संकल्प को साकार करने में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई। सोमवार को हर केन्द्र पर वैैक्सीनेषन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी टीकाकरण उत्सव में बढ-चढ के हिस्सा लिया और टीका लगवा कर स्वयं को सुरक्षित किया। जिला कलक्टर सुरेष कुमार ओला ने बताया कि पूरे जिले में 353 ग्राम पंचायतों में एवं दो निकायों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है। ऐसे में अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों से लेकर पीईईओ, षिक्षकों, एनएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राषन डीलर्स, नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण पंचायती राज विभाग, हर अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य करते हुए लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेषन को लेकर भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया। इन सभी की सहभागिता का ही परिणाम रहा कि सोमवार को पूरे जिले में 32 हजार 494 लोगों का वैक्सीनेषन हुआ। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के समेकित प्रयासों की सराहना की। युवाओं में दिखा उत्साह: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में 353 ग्राम पंचायत पर चलाया जा रहे कोविड टीकाकरण महा-अभियान में युवाओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया। पहली बार 18 वर्ष के युवाओ के लिए भी टीका ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया गया। अधिकांश केन्द्रो पर सुबह से ही युवा पंहुचने शुरू हो गए, जहॉ उनका टीकाकरण हुआ। टीकाकरण अभियान में महिलाओं ने भी स्वयं आगे आ कर टीका लगवाया। किसी प्रकार की भ्रांति ना रखें: डॉ परमार ने कहा कि टीके को लेकर कर किसी प्रकार का कोई भ्रम अथवा भ्रांति ना रखें। टीका पूर्णतः सुरक्षित है ,जिस तरह से वाहन चलाने पर हेलमेट हमें गंभीर चोट से बचाता है, उसी तरह से कोविड -19 का टीका हमको कोरोना वायरस के गंभीर परिणामों से बचाता है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि सभी लोगों टीका जरूर लगवायें तथा स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित करें। डॉ परमार ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ धरातल स्तर तक पर कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों, कोर ग्रुप व आशा सहयोगनियों, सहायकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासो से ही अभियान का सफल और सुचारू संपादन हो रहा है।