डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव जिले के दौरे के दौरान आसपूर व साबला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
KTGसमाचार प्रवीण कुमार कोठारी
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया व एक्सरे मशीन के ओपटेटर के लिए चर्चा की व आसपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य सरकार ने 50 बेड को लेकर कहा जल्दी ही सुविधा उपलब्ध करा दीं जायेगी कोराना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़े को लेकर मिडिया कर्मियों के सवालों को टालते हुए कहा कोराना से कम मौत हुई व हार्ट अटैक अन्य बिमारी से होना बताया मौतें के आंकड़े को छुपाया गया है कोराना काल में मौत हुई उस पर चुप्पी साधते हुए अन्य बिमारी बताते हुए मिडिया कर्मियों के सवाल को टाल दिया पुर्व विधायक राइया मीणा के निधन पर यादव ने कहा हमारा साथी था इनके कार्यकाल में अच्छे विकास हुआ इनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए राईया जी के नाम से हम विधानसभा में मामले को रखेंगे और मुख्यमंत्री से चर्चा करके राईया के नाम से चोराहा बनवाकर प्रतिमा को स्थापना करायेगे इस अवसर पर ब्लाक सीएमएचओ डॉ योगेश उपाध्यक्ष व डां अलंकार गुप्ता उप खंड अधिकारी गोतमलाल कुम्हार थाना अधिकारी मनिष खोलवाल अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे