आए दिन बढ़ रही लूट पाट की घटना,,,P. N. B. बैंक का असंवेदनशील व्यवहार

आए दिन बढ़ रही लूट पाट की घटना,,,P. N. B. बैंक का असंवेदनशील व्यवहार

आए दिन बढ़ रही लूट पाट की घटना,,,P. N. B. बैंक का असंवेदनशील व्यवहार
आए दिन बढ़ रही लूट पाट की घटना,,,P. N. B. बैंक का असंवेदनशील व्यवहार

आए दिन बढ़ रही लूट पाट की घटना,,,P. N. B. बैंक का असंवेदनशील व्यवहार

Ktg समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
माचाडी़ के बस स्टैंड पर पंजाब नेशनल बैंक में आज दिनांक 02 जून 2021 बुधवार को सुबह के 10:30 बजे ईशवाना से एक महिला मीरा देवी बलाई अपने पुत्र नवीन कुमार बलाई जिसकी उम्र 13 वर्ष है। उसके साथ बैंक से दस हजार रूपये निकलवाने के लिए आई थी ।कोरोना के चलते हुए महिला अपने पुत्र को बैंक से बहार खड़ा कर रूपये निकलवाने के लिए बैंक के अंदर गई। तथा रुपये निकलवा कर अपने पुत्र को रुपये देकर बैंक में वापस पासबुक की एंट्री करवाने के लिए अन्दर चली गयी।तथा बैंक से बाहर आने पर मोबाइल में बैलेंस डलवाने के लिए दुकान पर गई ।उसने मोबाइल में जब बैलेंस डलवाया तो दुकानदार को बैलेंस के रुपये देने के लिए अपने पुत्र से रूपये मांगे तॊ पुत्र ने जब जेब में हाथ डाला तो जेब मे रुपये नहीं थे। तब महिला ने लोगों को बताया कि मेरे पुत्र की जेब कट गई है। लोगों ने उन्हें बैंक में जाने को कहा। वह वापस बैंक के पास आई और लोगों को बताया लोगों ने उन्हें बैंक में CCTV कैमरे में पता लगाने के लिए कहा ।तब उन्होंने बैंक कर्मचारियों को इस बारे में बताया ।तो बैंक कर्मचारियों ने उन्हे कहा कि आज अधिकारी नहीं है ।आप अगले दिन आना। तब लोगों ने उन्हें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। तो उन्होंने कहा कि हमारे पास अब पैसे भी नहीं है।और थाने में जाने के लिए हमारे पास कोई साधन भी नही है। लोक डाउन में साधन भी बंद हैं। हम कैसे जाएं इतना कहने के बाद महिला के आंखों में आंसू आये। उसके बाद महिला कुछ बोल नहीं सकी।उसके बाद अपने बच्चे को फोन कर मौसा को बुलाने के लिए कहा तब बच्चा व महिला अपने मौसा के इंतजार में बैंक के पास बैठे रहे।