बाजोर पर हुए हमले के विरोध में सैकड़ों सर्व समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

उपखड़ अधिकारी नीमकाथाना को ज्ञापन देते हुये

बाजोर पर हुए हमले के विरोध में सैकड़ों सर्व समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सर्व समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शान्ति के साथ रैली निकालकर ज्ञापन दिया
बाजोर पर हुए हमले के विरोध में सैकड़ों सर्व समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

के टी जी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ़, सीकर
नीमकाथाना। पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजोर पर हुए हमले के विरोध में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाजोर हाउस से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध जाहिर किया। उपखंड कार्यालय का घेराव कर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व विधायक बाजोर पर हमला हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है चेतानी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दौलतराम गोयल ने बाजोर के साथ हुए जानलेवा हमले में सरकार तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो नीमकाथाना से आंदोलन शुरू होकर पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, संतोष गुर्जर, संजय संघी, जेपी लोढ़ा, महेंद्र गोयल,बाबूलाल योगी गुहाला, करण सिंह नृसिंहपुरी, योगाचार्य रामावतार यादव हुलडा का बास, ज्योति गुहाला, श्रीपाल सिंह नाथा की नांगल,न्नालाल सैनी, दीपक महाजन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।