घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

औषधीय पौधो के वितरण कार्य होगा आरम्भ

घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 
जिला स्तरीय बैठक में निदेश देते हुई जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी
घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

के टी जी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूटी चीफ सीकर, राजस्थान


सीकर 14 जून। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई । 
बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिला लेवल पर गठित टास्क फोर्स के अनुरूप प्रत्येक सब डिवीजन में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाए जिसमें सभी विभागों को शामिल कर इस वर्ष जिले में 50 परिवारों को पौध वितरण के लिए ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं का चयन करने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नर्सरी से पौधे अपने स्तर पर ग्राम पंचायत में ले जाकर विभागों के समन्वय से परिवार के मुखिया का जन आधार कार्ड लेकर उन्हें 8 ओषघिय पौधे उपलब्ध कराएंगे तथा लार्भाथियों से पौधों के संधारण व सार-संभाल का शपथ पत्र भी भरवाएंगे 
जिला कलेक्टर ने नर्सरी से पौधा ले जाने का ट्रैक्टर अथवा वाहन की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायतों को ही निर्देशित किया गया तथा खनिज अभियंता को नीमकाथाना, पाटन क्षेत्र में पौधों के परिवहन के लिए भामाशाह से सम्पर्क कर वितरण कराने के निर्देश दिये। नगर परिषद आयुक्त को पौध वितरण व्यवस्था, नगर परिषद क्षेत्र में संभालने का तथा आयर्वेद विभाग को घर-घर औषधि योजना में वितरित किए जाने वाले चारों औषधीय पौधों के गुणों, इनके उपयोग के संबंध में अपने समस्त कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के सभी राजकीय कार्यालयों , स्कूलों, ग्राम पंचायतों में योजना के प्रचार-प्रसार का बैनर लगाएं तथा वर्षा ऋतु के दौरान औषधीय पौधे आवश्यक रूप से लगाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि रसद अधिकारी ब्लॉक स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों व नगर नगर पालिकाओं के परिवारों की सूची उपलब्ध कराएंगे तथा स्काउट-गाइड जिले में औषधीय पौधों के वितरण एवं पौधारोपण , प्रचार प्रसार में आवश्यक सहयोग करेंगे।
जिला कलेक्टर ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 की समीक्षा करते हुए वेस्ट प्लास्टिक को रिसाईकिल करने के लिए मैसेर्स जैम इन्वायरमेंट प्राईवेट लिमिटेड फर्म से एम.ओ.यू. किया गया है जिसके तहत सीकर शहर से एकत्रित ठोस अपशिष्ट कचरे से प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर रिसाईकिल के लिए रजिस्ट्रर्ड प्लास्टिक रिसाईकलर को भेजा जा रहा हैं, जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद एवं सभी नगर पालिकाओं को प्लास्टिक प्रतिबंध एवं जागरूकता अभियान चलाने तथा प्रभावी रूप से सींगल यूज प्लास्टिक तथा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जागरूकता के संबंध में नगर परिषद प्लास्टिक केरी बैग जब्त करें तथा छापामारी की कार्यवाही करें । 
बैठक में उपवन संरक्षक भीमाराम चौधरी ने घर-घर औषधि योजना के बारे में टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 10 नर्सरी पर औषधीय पौधे कालमेघ,  अश्वगंधा, गिलोय तथा तुलसी के तैयार करवाये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 5 वर्ष में जिले के प्रति परिवार को 6-6 पौधे इन चारों प्रजातियों के निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। 
इस दौरान बैठक में  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी पूरण मल, गोपालराम अधीशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,  राजेन्द्र कुमार उपनिदेशक कृषि, प्रहलाद सिंह जाखड़ अधीक्षण अभियन्ता वाटरशैड, डॉ सुरेश कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा, सीओ स्काउट बसंत लाटा, अधीशाषी अधिकारी नगर पालिका खण्डेला, लक्ष्मणगढ़ , रींगस, फतेहपुर सहित  बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
----------------------------------