वेक्सिनेशन हेतु पार्षद कर रहे वार्डवासियों को जागरूक
वेक्सिनेशन हेतु पार्षद कर रहे वार्डवासियों को जागरूक
KTG samachar रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर - वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जहा एक और पार्षद अपने अपने वार्डो में मास्क पहनने,सोशल दूरी बनाए रखने और सरकार की गाइड लाइन का पालन करने हेतु वार्डवासियों को प्रेरित कर रहे है वहीं वार्डवासियों को वैक्सीन लगाने हेतु एक एक घर जाकर वार्डवासियों को वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक कर रहे है। सोमवार को नगरपरिषद के वार्ड 12 और 18 में वार्ड पार्षद सलमा बानो और हु मेरा बानू अपने वार्डो में वार्डवासियों को वेक्सिनेशन केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन लगवाई एवं नियमित रूप से मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया।