वैदिक योग को नई पीढ़ी अपना रही है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री को - सभापति कलासुआ
वैदिक योग को नई पीढ़ी अपना रही है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री को - सभापति कलासुआ
नगरपरिषद द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,महिलाओ ने भी दिखाया उत्साह शहर की बेटियों ने सिखाये योग के गुर,सभापति ने बेटियों को दी शाबासी
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर -
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया योग दिवस आज पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है और वैदिक काल से चला आ रहे योग को नई पीढ़ी अपना रही है जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है,सभी योग को दिनचर्या में अपनाये और निरोगी रहे ये बात सोमवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने शहर के अटल बिहारी वाजपयी भवन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्य्रकम में सम्बोदित करते हुए कही। सोमवार को नगरपरिषद द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस नगरपरिषद द्वारा शहर में दो स्थानों पर मनाया गया जहां पुरुष पार्षदों ने अटल बिहारी भवन में वही महिलाओ ने शहीद पार्क में योग करके योग करे निरोगी रहे का सन्देश दिया। अटल बिहारी वाजपेयी भवन में सभापति अमृत कलासुआ,उपसभापति सुदर्शन जैन सहित समस्त पार्षद और गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में कार्य्रकम आयोजित किया गया जिसमे योग शिक्षक की भूमिका शहर की नन्ही बेटियों ने निभायी। शहर की कराटे क्लास पारंगत बेटियों जो पिछले दो साल से योग सीख रही उन्होंने अपने योग गुरु विपिन सिंह के साथ योग सीखा कर अपनी प्रतिभाओ का लोहा मनवाया जिसकी हर किसी ने प्रशंसा की वही शहीद पार्क में समाजसेविका राजकुमारी प्रजापत और वार्ड पार्षद हिना जोशी एवं भावना राव के नेतृत्व में योग शिक्षिका दीपिका श्रीमाल ने महिलाओ को निरोगी रहने हेतु योग के गुर सिखाये। कार्य्रकम में पार्षद बाबूलाल श्रीमाल,मोहनलाल जैन,अशोक चौबीसा,कांतिलाल कोटेड,होजेफा लोखंडवाला,नितिन चौबीसा,भानु सेवक,गौरव जोशी,भूपेश शर्मा सहित समाजसेवी विजय रावल,आदर्श द्विवेदी,विनोद पंचाल,नानूराम पंवार,मांगीलाल प्रजापत,शैलेन्द्र जैन,अमित शाह,शुभ पारिख और गणमान्य नागरिक उपस्थ्ति रहे। कार्यक्रम में उपसभापति सुदर्शन जैन योग के महत्व के बारे में समझाया वही योग दिवस के कार्य्रकम प्रभारी पार्षद जयेश लोधावरा ने आभार जताया।