वागड मे चिकित्सकीय सेवा मे तत्पर सबका ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल
वागड मे चिकित्सकीय सेवा मे तत्पर सबका ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल
मीरा मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल मे डॉ. शर्मा ने किया पैर के संक्रमण का सफल उपचार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूँगरपुर। सबका ग्रुप ऑफ हॉस्पीटलस द्वारा जनजाति अंचल वागड क्षेत्र मे चिकित्सकीय सेवा मे गत पांच वर्षो से अनवरत सेवा जारी है। मीरा मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल मे एमएस, एम.सीएच ऑर्थो, एफआईएमएस डॉ. पवन के शर्मा ने एक मरीज के पैर के संक्रमण का सफल उपचार कर उसे दर्द से राहत दिलाई। डॉ शर्मा ने बताया कि खुमाणपुरा, केसरियाजी जिला उदयपुर निवासी गौरीशंकर उम्र 35 वर्ष के पैर मे संक्रमण हो गया था। जिसका ईलाज अन्य अस्पतालो मे कराया गया लेकिन, कोई राहत नही मिली तथा डंूगरपुर के एक अस्पताल मे तो मरीज का पैर काटने की सलाह दी गई। इसके पश्चात मरीज के परिजन उसे मीरा मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल मे लेकर आएं। जहां पर मरीज के पैर की अत्याधुनिक मशीनो द्वारा जांच करने के पश्चात कुछ सर्जरी करने का निर्णय किया गया तथा गत 5 दिनो मे मरीज के 2 सर्जरी की गई। अब मरीज गौरीशंकर का पैर पूरी तरह ठीक है तथा मरीज भी स्वस्थ्य है।