स्वच्छ ग्रामीण- हरित, ग्रामीण विषय पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
ग्रामीण क्षेत्रों में हरित क्रांति लाने का किया गया एक सार्थक प्रयास।
KTG समाचार , नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 25 नवम्बर स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान दूबेपुर में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर0 विश्वकर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम के लिए स्वच्छ जीवन शैली साफ-सफाई क्या है और इसकी जरूरत क्यों है, व्यक्तिगत साफ-सफाई, सामुदायिक साफ-सफाई, खुले में शौच, अपशिष्ट जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। युवाओं का आह्वान किया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर ग्रामवासियों को जागरूक करके स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम की परिकल्पना को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 संतोष कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि अपने-अपने गांव की नदी तालाब एवं अन्य जल स्त्रोतों को संरक्षित करने हेतु राजस्व विभाग से संपर्क स्थापित कर उसका चिह्नांकन कराएं, जिससे जल स्त्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन कमल भट्ट जिला युवा अधिकारी ने किया प्रशिक्षण के विभिन्न विकास खण्डों के 50 युवाओं ने प्रतिभाग किया।