डीएम व सीडीओ द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीरो सरैया विकास खण्ड धनपतगंज का किया गया औचक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 07 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड धनपतगंज में अस्थायी गोवंश आश्रय पीरो सरैया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पीरो सरैया में कुल 85 पशु संरक्षित है, जिसमें 63 नर, 22 मादा पाये गये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छ पेयजल, शेड की उपलब्धता, गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज संदीप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी धनपतगंज प्रमोद कुमार अग्रहरि, पशुधन प्रसार अधिकारी संदीप सिंह, ग्राम प्रधान विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।