धनगाव मेमुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान एवं चिरंजीवी स्वास्थ शिविर का आयोजन।
धनगाव मे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान एवं चिरंजीवी स्वास्थ शिविर का आयोजन।
धनगाव मे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान एवं चिरंजीवी स्वास्थ शिविर का आयोजन।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l
कुँआ--- चिखली पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें 189 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया शिविर में डॉक्टर गजेंद्र कलाल, डॉक्टर सुरेंद्र आमलिया, डॉक्टर पवन जी, डॉक्टर सचिन जैन, डॉक्टर यतिन पंचोरी, डॉक्टर जूही बामणिया, राजकुमार जैन, लोकेंद्र सिंह राठौड़, सीमा पंड्या, कांतिलाल सेंगडा, गंगाराम पारगी, राहुल डेंडोर, किरण भगोरा, मीनाक्षी मौर्य ,कमला शंकर ,तितला भाई, आदि ने सेवाएं दी।