गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर नगरपरिषद ने की कार्यवाही

गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर नगरपरिषद ने की कार्यवाही

गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर नगरपरिषद ने की कार्यवाही

:एक दूकान सीज कर पांच व्यापारियों के काटे चालान,वसूला 2500 KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर - नगर परिषद क्षेत्र में कोविड-19 राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना में व्यवसायिक क्षेत्रों में सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर 5 व्यापारियों के चालान काट 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया वही एक दूकान को सीज किया गया । नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर टीम परिषद द्वारा शहर में प्रतिदन सरकार की पालनार्थ कार्यवाही कर नियमो की पालना नहीं करने वालो से जुर्मना वसूला जा रहा है वहीं आमजन को सरकार की गाइड लाइन की पालना हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। टीम परिषद द्वारा आमजन को जागरुक करने हेतु पैंपलेट और मास्क भी भी वितरित किए जा रहे है, गुरुवार को टीम परिषद ने 250 मास्क 330 पेंपलेट वितरण किया गया । कार्यवाही में नगरपरिषद से टीम परिषद के हरदिल अजीज, गीतेश पंड्या, वाहन चालक करण सिंह मौजूद रहे।