कुँआ मे टीकाकरण महा अभीयान के तहत 100 से ज्यादा लोगो का टीकाकरण। 

कोरोना टीकाकरण।

कुँआ मे टीकाकरण महा अभीयान के तहत 100 से ज्यादा लोगो का टीकाकरण। 

कुँआ मे टीकाकरण महा अभीयान के तहत 100 से ज्यादा लोगो का टीकाकरण। 

 KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान। 

कुँआ - सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण महा अभियान मे राजीव गांधी सेवा केंद्र पर टीकाकरण किया गया। इसमे एक सो दस लोगो को वेक्सिन् का टिका लगाया गया जिसमे 18+ के 60 व 45+ के 44 ओर 60+ के 9 लोगो का व 6 लोगो को दूसरा डोज लगया गया। आशा सहयोगिनी ओर ए एन एम ओर चिकित्सा कार्मिको द्वारा घर घर जाकर भी टीकाकरण किया गया। कुँआ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के कार्मिक लोकेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश, ए एन एम निर्मला रावल, ए एन एम उषा यादव, गंगाराम, द्वारा टीकाकरण किया गया । आशा सहयोगिनी चन्दु पारगि, प्रेमिला देवतरा के सहयोग से घर घर जाकर टीकाकरण किया गया। और लोगो को कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से सावधानी बरतने के बारे मे बताया।