नव चयनित कांस्टेबल को लगा पहला कोविड -19 टीका
नव चयनित कांस्टेबल को लगा पहला कोविड -19 टीका
108 नव चयनित कांस्टेबल का हुआ वैक्सीनेशन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डॅूगरपुर। जिले मे नव नियुक्ति कांस्टेबल का पीएचसी खेडा कच्छवासा में कोविड -19 का पहला टीका लगाया गया। कोविड -19 का पहला टीका लगवाने के े लिए नव चयनित कांस्टेबलो में उत्साह रहा। यह टीका कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने से बचने के लिए कोविड गाइड लाईन का पालन करने के साथ ही अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करवा कर हम कोरोना को बढने से रोका जा सकतस है। डॉ. परमार ने बताया कि कोविड -19 वैक्सीनेशन की कडी में मंगलवार को पीएचसी खेडा कच्छवासा में 108 नव नियुक्ति कांस्टेबलो के वैक्सीनेशन किया गया। उन्होने यह भी बताया कि पहला टीका लगने के बाद भी कोविड गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करना है अनिवार्य यह ना सोच के की अब हम संक्रमित नही हो सकते पहले डोज के बाद इम्येनिटी बनने में समय लगता है तब तक हमे पूर्ण सावधानी रखनी है जिससे दूसरे टीके का समय होने पर हमे लग सके।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल जैन ने बताया कि श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय सुरेश कुमार ओला के निर्देश से जिले में नव चयनित 108 कांस्टेबल के कोविड गइड लाइन का पालन करते हुए को -वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इन सभी के दूसरी डोज 28 के बाद लगाई जाएगी। उन्होने यह भी बताया कि कोरोना से लडने के लिए टीका लगवाना अति आवश्यक है। टीका करवाने के लिए जब भी बारी आए टीका जरूर लगवाए।