29अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की पूर्व तैयारी

ठा.शिवनारायण सिंह उ०मा०वि० रजौराखुर्द में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की पूर्व तैयारी

29अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की पूर्व तैयारी
29अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की पूर्व तैयारी
29अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की पूर्व तैयारी
29अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की पूर्व तैयारी

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.) 

ठाकुर शिवनारायण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजौरा खुर्द के विद्यालय द्वारा खेल मैदान की साफ-सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।

 आगामी 29 अगस्त से राज्य सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

राज्य सरकार के निर्देशों को मद्दे नजर रखते हुए विद्यालय के

प्रधानाचार्य विशंभर दयाल व रजौराखुर्द सरपंच प्रतिनिधि श्याम परमार

के नेतृत्व में खेल मैदान का दुरुस्ती करण का कार्य किया जा रहा है

खेल सम्बंधित सभी कार्य किये जा रहे हैं।  मैदान में मजदूरों व ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई व खेल मैदान को समतल करना व पॉल (खंभे) लगाए जाने आदि कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका कमलेश कुमारी व सरपंच श्याम परमार 

प्रकाश जाटव रोहित कोली रईस खां कल्ला खां इस्लाम खॉ शाहरुख खॉ नत्थी प्रजापत बसंता कोली रामस्वरूप जाटव शीला महादेवी रामरति मुन्नी द्रोपति गीता शहनाज कलावती महारानी स्वरूपा रजीना अविनाश आदि ग्रामीणों ने खेल मैदान की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया।