दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ
KTG समाचार ग्रुप एवं रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राज. की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
शुभं करोति कल्याणं, आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।।
प्रभु गणपति महाराज आपके समस्त कार्यों में निर्विघ्नता प्रदान करें। माता लक्ष्मी जी की कृपा से आप के भंडार धन-धान्य से परिपूर्ण रहें।
मां वीणा वादिनी सदैव आप के अंतःकरण को सद्गुणों की पावन ज्योति से प्रकाशित करती रहें।
आपका जीवन पथ हमेशा दीपों की पवित्र रोशनी से आलोकित रहे। घर-आंगन में नवीन मंगल कार्य होते रहें। शुचिता, समृद्धिता एवं आरोग्यता चिरकाल तक आप का वरण करे।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर राजस्थान की तरफ से सभी देशवासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भैया दौज की मंगलमय कामना करते हुए आपको सपरिवार दीपोत्सव, गोवर्धन पूजा एवं भैया दौज की अनंत शुभकामनाएं।