कुँआ हनुमानजी मंदिर मे बजरंग दल प्रखंड की इकाई का गठन् किरीट कलाल बने अध्यक्ष।
बजरंग दल प्रखंड गठन।
कुँआ हनुमानजी मंदिर मे बजरंग दल प्रखंड की इकाई का गठन् किरीट कलाल बने अध्यक्ष।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।

कुँआ-- बजरंग दल प्रखंड की बैठक हनुमान जी मंदिर कुआ मे हुईं बजरंग दल इकाई कुआ का गठन किया गया जिसमे प्रखंड सह संयोजक जितेंद्र सिंह चुंडावत मु. अतिथि ओर गौ रक्षा प्रमुख विजय चावला की अध्यक्षता मे बजरंगदल प्रखंड सह सयोजक गोपाल पाटीदार की अनुशंसा पर इकाई कुआ का गठन हुआ जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान होगी। यश सुथार ने सभी बजरंगियों का स्वागत किया जिसमें विहीप अध्यक्ष किरीट कलाल, उपाध्यक्ष भगवान डामोर, मंत्री सुनील कलाल,बजरंग दल संयोजक अशोक पंचाल सह सयोजक विशाल दर्जी ,मिलन केंद्र प्रमुख सचिन दर्जी महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख बलोपासना प्रमुख हरेंद्रपाल सिंह , गौ रक्षा प्रमुख चंद्रवीर सिंह व वैभव दर्जी ,सुरक्षा प्रमुख यशपाल पंवार को बनाया गया बैठक मे आगामी कार्यक्रमों की रचना बनाई जिसमे संजय पाटीदार एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Rakesh Kumar kalal kunwa
