डूंगरपुर:प्रभारी मंत्री यादव ने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

डूंगरपुर:प्रभारी मंत्री यादव ने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

डूंगरपुर:प्रभारी मंत्री यादव ने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
पूर्व तैयारी के मद्देनजर बच्चों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने के प्रयासों की सराहना ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ पोस्टर का किया विमोचन KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर, प्रभारी एवं राज्यमंत्री, स्टेट मोटर गैराज, आयोजना (जनशक्ति), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) आपदा प्रबंधन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को डूंगरपुर कोविड चिकित्सालय एवं वंसुधरा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा व्

पूर्व तैयारी के मद्देनजर बच्चों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने के प्रयासों की सराहना
‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ पोस्टर का किया विमोचन

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान

डूंगरपुर, प्रभारी एवं राज्यमंत्री, स्टेट मोटर गैराज, आयोजना (जनशक्ति), भाषा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) आपदा प्रबंधन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शुक्रवार को डूंगरपुर कोविड चिकित्सालय एवं वंसुधरा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके पूर्व ‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’ पोस्टर का विमोचन किया।
जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव गुरूवार सायं दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे। उन्होंने षुक्रवार प्रातः सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा से जिले में कोरोना संक्रमण की अपडेट एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में कोरोनो के एक्टिव केस, कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर्स पर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयों, वैक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने जिले में चलाये गये डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट उपलब्ध करवाने, सैम्पलिंग तथा आगामी दिनों में 45 आयु से उपर वालों के वैक्सीनेषन हेतु सघन अभियान के बारें में जानकारी दी।
इसके पश्चात जिला प्रभारी मंत्री यादव एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट कॉविड मुख्य चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड, आईसीयू का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर पूर्व से ही तैयारियों को मजबूत रखने के निर्देष प्रदान किये।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री यादव एवं संभागीय आयुक्त भट्ट वसुंधरा कोविड केयर सेंटर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण दूसरी लहर के दौरान वसुंधरा विहार में खाली पड़े वृद्धा आश्रम भवन को अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर के बनाया गया था। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक वातावरण एवं सुविधाओं ने यहां आने वाले मरीजों को घर जैसा माहौल प्रदान किया।
जिला कलक्टर ओला ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अब इस सेंटर को बच्चों के लिए कोविड डेडीकेटेड सेंटर के रूप में विकसित करने की योजनाबद्ध पूर्व तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी बच्चों के दूध के लिए पूर्व में तत्कालीन जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कोष कार्यालय में भामाशाह के माध्यम से धन राशि एकत्रित की गई थी। इस राशि का सदुपयोग करते हुए तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की संभावना को देखते हुए पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इस हेतु योजना बनाकर आवष्यक चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता के लिए पूर्व तैयारी की जा रही है इस पर जिला प्रभारी मंत्री यादव एवं संभागीय आयुक्त भट्ट ने इसकी सराहना करते हुए बहुत अच्छी पहल बताया।
‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी‘ पोस्टर का किया विमोचन:
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना जन-जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर ‘‘मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी’’ अभियान शुरू किया गया है।
इसी के तहत डूंगरपुर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, विधायक डूंगरपुर गणेश घोघरा, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, समाजसेवी दिनेश खोडनिया, भरत नागदा, प्रियकांत पण्डया, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड, नारायण पण्ड्या ने षुक्रवार को ‘ मेरा गांव -मेरी जिम्मेदारी‘ पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है और सभी का सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस कोरोना की चुनौती से जीतने के लिए प्रत्येक गांव, प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाकर अपने परिवार, वार्ड, गांव और जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और कोरोना से सुरक्षित बनाना होगा। हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने में सफल होंगे।
निःषुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध कराने की सराहना:
प्रभारी मंत्री यादव ने चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में जरूरतमंदों को निःषुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवाये जाने हेतु संचालित रसोई का भी अवलोकन किया। डूंगरपुर विधायक गणेष घोघरा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीज अथवा उनके परिजन किसी भी जरूरतमंद को सुबह-षाम रसोई में बनने वाले भोजन के पैकेट्स निःषुल्क रूप से उपलब्ध करवाये जाते है। प्रभारी मंत्री यादव ने भोजन पैकेट्स एवं वहां तैयार हो रहें भोजन का अवलोकन किया तथा ऐसे पुण्य कार्यो की सराहना की।