राजकीय महाविद्यालय ससलई चिखली का शिलान्यास हुआ l

राजकीय महाविद्यालय ससलई चिखली का शिलान्यास हुआ l

राजकीय महाविद्यालय ससलई चिखली का शिलान्यास हुआ l
राजकीय महाविद्यालय ससलई चिखली का शिलान्यास हुआ l

राजकीय महाविद्यालय ससलई चिखली का शिलान्यास हुआ l

कुँआ KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार V कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान l 


कुँआ --- चौरासी विधान सभा क्षेत्र के चिखली पंचायत समिति के ससलई गाव मे राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन आज चौरासी विधायक राजकुमार रोत के मुख्य आतिथ्य ओर चिखली प्रधान शर्मिला ताबियाड की अध्यक्षता एवं मणिलाल छगण सेवानिवृत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, भंवर लालजी परमार समाज सेवी, अजब लालजी शाह चिखली, डायलालजी पाटीदार, रणछोड़ जी ताबियाड दाद, गंगाजी दादा, चुन्नीलालजी डामोर, पोपट खोखरिया बी पी वी एम प्रदेश सहयोजक, के विशिष्ट आथिथ्य ओर  जिला  परिषद सदस्य कान्ता डामोर, अनिल कटारा, मोहम्मद सलीम भाई पीठ, कमलेश अहारी,गीता  पारगि जिला परिसद सदस्य गलियाकोट, शंकर लाल भमात बेंक आफ इंडिया प्रबंधक सेवानिवृत, रूपशंकर डेन्डोर , खेमराज डामोर, कमलाशंकर् कलासुआ,. मोहन लाल कलासुआ, गौतम लाल बामणिया, धुला भाई डेन्डोर, एव शम्भू महाराज के अति विशिष्ट आतिथ्य मे किया गया l विधायक महोदय द्वारा फिता काटकर शिलान्यास किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई l अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर ओर साफा बांध कर किया गया l  डा.संजय जैन नोडल प्रभारी महाविधालय , सीमा भमात सरपंच साकोदरा, रमेश चन्द्र बामणीया , उपेंद्र कुमार महाविधालय प्रभारी, पंकज भमात, चेतन पाटीदार, अति. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मनोज पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, ओर ग्रामीणों ओर गण मान्य नागरिको द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया l इस क्षेत्र मे इस शुभ वेला पर भामाशाहों ने  महाविधालय विकास के लिए दिल खोलकर चिखली कस्बे ओर चिखली पंचायत समिति क्षेत्र के वाशिंदों ने सहयोग राशि दी l इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि यो ने भी सहयोग राशि प्रदान की चिखली पंचायत समिति के सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा प्रति सदस्य 5000 का आर्थिक सहयोग ओर  पंचायत  समिति सदस्यों द्वारा प्रति सदस्य 2100 ओर पंचायत समिति के अंतर्गत सभी गावो के सरपंचो द्वारा 5000 का महाविद्यालय के विकास हे तू इस शुभ घडी मे सहयोग किया गया l  स्थानीय सरपंच सीमा भमात द्वारा भी विकास के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई l  इस क्षेत्र मे निशुल्क कोचिग सेंटर खोलने की मांग को लेकर विधायक महोदय का ज्ञापन दिया गया lइस दोरान  सरपंच संघ  अध्यक्ष देवेन्द्र  डामोर, रमेश जी पंचकुंडि,वेलचन्द जी पाटीदार राजेश पाटीदार,  शांति लाल पाटीदार,  रमेश दर्जी, भगवानलाल डामोर गंदेरि,  दिनेश डामोर, अशोक रोत बी टी पी ब्लॉक अध्यक्ष चिखली, राजमल जी खराडी,ओर चिखली पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले गावो के नागरिक ओर जन प्रतिनिधि महाविद्यालय के कर्मचारी ओर छात्र ओर ग्रामीण जन मौजूद रहे l