नीम का थाना में कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर विश्वविद्यालय से आई टीम ने किया निरीक्षण

नीम का थाना में कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण , जुलाई में शुरू होगा महाविद्यालय

नीम का थाना में  कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर विश्वविद्यालय से आई टीम ने किया निरीक्षण
कृषि महा विधालय के लिए भूमि निरीक्षण
नीम का थाना में  कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर विश्वविद्यालय से आई टीम ने किया निरीक्षण

नीम का थाना । राज्य सरकार के बजट घोषणा में विधायक सुरेश मोदी के अथक प्रयासो से उपखंड क्षेत्र नीम का थाना को कृषि महाविद्यालय की सौगात मिली थी । जिसके मध्य नजर आज भूमि का निरीक्षण किया गया । जिसमे विधायक सुरेश मोदी कि मोजुदगी में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर से आई  टीम ने भूमि  का निरीक्षण किया । टीम में डॉ एम एल जाखड़ , डॉ बी एल केकरलिया और डॉ गुप्ता जो की तीन अलग - अलग कमेटी के सदस्य है ।

कृषि महाविद्यालय के लिए नीम का थाना के ग्राम प्रीतमपूरी में भूमि देखी गई है । निरिक्षण के बाद जो कमेटी निर्णय लेगी वहीं महाविद्यालय खोला जाएगा। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि इसी सत्र की जुलाई से महाविद्यालय खोले जाने की कोशिश रहेगी।

जब तक कार्य चालू नहीं हो जाता तब  तक महाविद्यालय प्रीतमपूरी के प्राथमिक विधालय में कार्यरत रहेगा। समस्त ग्राम वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया । इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ,तहसीलदार सतवीर यादव , नायाब तहसीलदार सुभाष स्वामी , जे पी पटवारी ,हरी सिंह पटवारी ,पूर्व सरपंच भोलाराम लांबा आदी लोग मौजूद रहे।