जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में मनाई गई

राज्य सरकार द्वारा रैणी उपखंड में न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाने की घोषणा के बाद प्रशासन द्वारा अस्थायी न्यायालय चलाने के लिए लुहारवाडा गॉव में खाली पडे सरकारी भवन के चयन को ग्रामीणो ने सभी मानको पर खरा बताया और प्रशासन के फैसले का स्वागत किया

जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में  मनाई गई
जिसमें दीपक जागा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश मोदी ,बनवारी लाल, राजा पंचोली, शंकर किराड, ओम प्रकाश, मनीष, त्रिलोक, रिंकू, सुरेश, रघुवीर, के साथ भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया
जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में  मनाई गई
जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में  मनाई गई
जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में  मनाई गई

जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में  मनाई गई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि रैणी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा के सानिध्य में रैणी में मनाई गई। जिसमें दीपक जागा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश मोदी ,बनवारी लाल, राजा पंचोली, शंकर किराड, ओम प्रकाश, मनीष, त्रिलोक, रिंकू, सुरेश, रघुवीर, के साथ भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा रैणी उपखंड में न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाने की घोषणा के बाद प्रशासन द्वारा अस्थायी न्यायालय चलाने के लिए लुहारवाडा गॉव में खाली पडे सरकारी भवन के चयन को ग्रामीणो ने सभी मानको पर खरा बताया और प्रशासन के फैसले का स्वागत किया। ग्रामीण लक्ष्मी नारायण सैनी,छोटेलाल सैनी, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक शिवदत्त शर्मा, सेवानिवृत्त कानूनगो श्रीकांत सैदावत, रैणी पंचायत समिति के सेवानिवृत्त PO देवी चरण शर्मा माचाडी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम सैनी, भाजपा पार्षद नवल कुमार योगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा ,मनीराम धाकड़ ,ने बताया कि लुहारवाडा गॉव उपखंड क्षेत्र के मध्य में स्थित है यह जगह पिनान,बीलेटा,माचाडी,डोरोली,बैरेर,बबेली,टहटडा,पाटन,राजपुर छोटा,छिलोडी,पाडा,कानेटी,बहडको कला  आदि एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो के गांव व ढाणियों के ग्रामीणों को सहूलियत रहेगी व माचाडी चौराहे से दौसा जयपुर अलवर दिल्ली के लिए परिवहन के साधन बहुतायत होने से न्यायालय में ग्रामीण व कर्मचारी आसानी से पहूॅच पाएगे,प्रशासन द्वारा लुहारवाडा गॉव में मुख्य सडक मार्ग पर खाली पडा सराकारी भवन को अस्थायी न्यायालय चलाने के लिए चयन करना क्षेत्रहित में अच्छा फैसला साबित होगा। अतः प्रशासन को इस और ध्यान देने के लिए ग्रामीणों ने मांग की