शहर के 40 प्रबुद्धजन ने सुरपुर रोड पर किया वृक्षारोपण

शहर के 40 प्रबुद्धजन ने सुरपुर रोड पर किया वृक्षारोपण

शहर के 40 प्रबुद्धजन ने सुरपुर रोड पर किया वृक्षारोपण
शहर के 40 प्रबुद्धजन ने सुरपुर रोड पर किया वृक्षारोपण

शहर के 40 प्रबुद्धजन ने सुरपुर रोड पर किया वृक्षारोपण
नगरपरिषद का ध्येय,शहरी स्वच्छता के साथ हरित शहर का सपना पूरा होगा
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर - शहर के 40 प्रबुद्ध नागरिकों ने वृक्ष लगाकर शहर को हरा भरा करने की शुरुवात के साथ ही नई पीढ़ी को इस शहर को हरा बनाए रखने का संदेश भी दिया। शनिवार को नगरपरिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण करके मनाया गया। शहर के सुरपुर मोक्षधाम रोड पर नगरपरिषद के सभापति अमृत कला सुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन,परिषद के समस्त पार्षद और शहर के वार्डो के 40 वार्डो की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने अपने पार्षद के साथ बिल्व पत्र और पीपल के वृक्ष लगाए।इस अवसर पर सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि आज का दिन बड़ा सौभाग्य शाली से क्योंकि आज 40 वार्डो में रहने वाले हमारे अपने प्रबुद्ध वृद्धजन ने इस धरा को हरा भरा बनाए रखने हेतु वृक्ष लगाए,निश्चित ही वृद्धजन का आशीर्वाद भी हमे वृक्षों से आशीर्वाद मिलने के समान है। सभापति ने कहा कि आज के दिन और बहुत बड़ी खुशी है आज शहर के रहने वाले हर धर्म के व्यक्ति के शहर को हरा भरा बनाने हेतु वृक्ष लगाकर,वृक्षारोपण कार्यक्रम में आहुति दी है,में शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को हदय से धन्यवाद अर्पित करता हूं। आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बहुत जल्द वार्ड स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा,शहर के नागरिक भी शहर में लगे वृक्षों का सरंक्षण करे। इस अवसर पर वार्डो के प्रबुद्ध नागरिक अमर जी पाटीदार,नाथूलाल पाटीदार,जीव भाई कटारा,शम्भु सिंह,हमजी रोत, अब्दुल जब्बार,बाबूलाल फुमतिया,कांतिलाल सोमपुरा,बदामीलाल वखारिया,इफ्तेखार मलीक,पन्नालाल टेलर,देवेन्द्र सुथार,कुबेर सिंह हाड़ा,जीवाजी यादव,नानूराम माली,प्रकाश भोई,नानूराम मोची,नाथू भाई बासड, गटूलाल कटारा,महेंद्रनाथ चोबीसा,हुसैन मलिक,दिनेश श्रीमाल, लाला बंजारा,विनोद दोषी,रमेश वर्यानी,राजेंद्र पारिख,भुवनेश्वर चोबीसा,मांगीलाल प्रजापत,गौरीशंकर जोशी, बसंतलाल दोशी,रामलाल गरासिया,राजेंद्र उपाध्याय,श्यामलाल पंचाल,जयंतीलाल पंड्या और लक्ष्मीशंकर श्रीमाली सहित समस्त पार्षद और टीम परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।