कुँआ मे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर गुरुवार 14 को l
कुँआ मे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर गुरुवार 14 को l
कुँआ मे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर गुरुवार 14 को l
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ चिखली डूंगरपुर
कुँआ -- चिखली उपखण्ड अंतर्गत कुँआ गाव मे राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुँआ मे गुरुवार 14 तारीख को कुँआ बस स्टेशन स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँआ मे सुबह 10 बजे आयोजित किया जायेगा l सरपंच शर्मिला डामोर ने बताया की इस शिविर समस्त राजकीय विभागो के कार्य ओर इसमे विशेष रूप से भूमि विवाद,बंटवारा, नामांतरण सहित राजस्व विभाग सहित समस्त राजकीय विभागों द्वारा विभाग से संबंधित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही आम जनता से जुड़ी समस्त समस्याओं का समाधान किया जावेगा।
Rakesh Kumar kalal kunwa
