वृक्षारोपण को लेकर आयोजित हुए वीसी
वृक्षारोपण को लेकर आयोजित हुए वीसी
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर/राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो के अनुसार आगामी मानसून में जिला स्तरीय वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण करने के लिए मंगलवार को सीईओ अंजलि राजोरिया एवं उप वन संरक्षक शशि शोंपांग की उपस्थिति में समस्त विकास अधिकारी व लाइन विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी आयोजित की गई। वीसी के अंतर्गत राजोरिया ने लाइम विभाग वृहद वृक्षारोपण के लिये महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ कन्वर्जेंस कर स्वीकृतियां के लिए कार्य योजना 10 जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।
साथ ही उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के तहत तीन गतिविधियों के तहत कार्य होंगे, जिसमे नर्सरी विकास कार्य,पोषण वाटिका विकास कार्य एवं सामान्य वृक्षारोपण। इनके तहत प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाने को निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता विनायक बन्धु चौबीसा, शिक्षा विभाग से मणिलाल छगन, भूपेंद्रसिंह चौहान, प्रवीण सिंह राव, सार्वजनिक निर्माण विभाग से प्रतिनिधि उपस्थिति थे।