एक जवान ने दूसरे जवान को मारी गोली और फिर खुद को मौके पर दोनों की हुई मौत
मौके पर दोनों जवानों की हुई मौत
KTGसमाचार रिपोर्टरःठाकुर राकेश रंजन
एक जवान ने दुशरे जवान को गोली मार खुद को मार ली गोली, मौत
काली सिंह गुजर हाल हीं छुट्टी से लौट कर हुआ था कोरोन टाइन
सीआरपीएफ एक कुक एक सिपाही के थे जवान
चतरा,सिमरिया : थाना क्षेत्र के बेलगड़ा इचाक में बनी आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में सीआरपी एफ के दो जवान ढेर हो गए। आपसी मामूली विवाद में एक दुशरे पर गोली चला खुद को मार ली गोली। जिससे दोनों को मौत हो गयी। यह मामला इचाक में बनी आईटीआई कॉलेज में बनी सीआरपीएफ का कोरोन टाइन सेंटर का है। एसपी ऋषभ कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि कुकमेन जवान रविन्द्र कुमार सिंह ,पिता प्रेम सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष राज्यस्थान व सिपाही काली सिंह गुजर पिता स्व राम सिंह गुजर उम्र लगभग 38 वर्ष हरियाणा के बीच तू तू में में हुई थी इसी बीच काली सिंह गुजर ने आवेश में आकर रविन्द्र कुमार सिंह को पास में रखे राइफल से गोली मार दी साथ हीं खुद को गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली। आगे कहा कि काली सिंह हाल के एक सप्ताह पूर्व घर से छुट्टी बिता कर लौटा था ।जिसे आईटीआई कॉलेज में बने कोरोन टाइन सेंटर में 14 दिन के लिए कोरोन टाइन किया गया था। काली सिंह घर से लौटने के बाद बहुत तनाव में चल रहे थे। यह आईटीआई कॉलेज सीआरपीएफ के लिए कोरोन टाइन सेंटर बनाया गया है। इस तरह घटना से पुलिस महकमा मर्माहत हैं । साथ हीं गमगीन है।