पलामू उपायुक्त ने किया ऑनलाइन संवाद 3000 लोग जुड़े ऑनलाइन संवाद में

पलामू उपायुक्त ने किया ऑनलाइन संवाद 3000 लोग जुड़े ऑनलाइन संवाद में

पलामू उपायुक्त ने किया ऑनलाइन संवाद  3000 लोग जुड़े ऑनलाइन संवाद में

KTG समाचार-मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)

पलामू वासियों को टीका लेने तथा सरकारी निर्देशों का पालन करने की जरूरत।

आज पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जूम एप तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया। इस ऑनलाइन संवाद का मुख्य उद्देश्य कोरोना से संबंधित चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान तथा टीका लेने हेतु लोगों को जागरूक करना था।

ऑनलाइन संवाद के क्रम में उन्होंने बताया कि वर्तमान में बच्चे, बूढ़े सभी कोविड-19 के बारे में जानते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष कोरोना की वेव अत्यंत घातक है। जहां पिछले वर्ष 2020 में पूरे पलामू में सिर्फ 20 लोगों की मृत्यु हुई थी वहीं इस वर्ष सिर्फ 2 महीने में 110 लोगों की मृत्यु पलामू जिले में हो चुकी है। कोरोना का यह वैरीअंट काफी घातक है। लोगों को अपने तथा अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आप में लक्षण दिखाई देता है तो आप तुरंत कोरोना का जांच कराएं। इसको टाल देने से आप अपने तथा परिवारजनों के लिए जोखिम मोल लेंगे। कोरोना दो दिनों के अंदर आपके फेफड़ों तक पहुंच जाता है तथा मरीज सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। मरीज का spo2 लेवल गिर जाता है। जिससे बाद में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण इस वर्ष ऑक्सीजन का डिमांड अचानक से बढ़ गया।

पलामू उपायुक्त ने बताया कि दूसरे लहर में ज्यादातर युवा लोग प्रभावित हुए। संभावित तीसरे लहर से बच्चे प्रभावित होंगे। हमें हर हाल में पलामू के बच्चों को कोरोना से बचाना है। ऐसे में आवश्यक यह है कि बच्चों के आसपास रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाए। बच्चों के लिए वैक्सीन अभी नहीं आई है किंतु 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। जरूरत यह है कि लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हो तथा अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। हमें हर हाल में तीसरी लहर से पूर्व 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करना होगा। 

अफवाह तथा भ्रांतियों पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि पलामू जिले में अब तक 2 लाख 80 हज़ार से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है, सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पलामू जिले के 10 हज़ार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने भी वैक्सीन ले रखा है। वे वैक्सीन लेकर अस्पताल में आ रहे कोरोना के मरीजों की देखभाल में लगे हुए हैं, सभी स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने से व्यक्तियों कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है ऐसे में कोरोना लोगों पर हावी नहीं होता है। वर्तमान में जिले भर में वैक्सीन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षित ढंग से लगाया जा रहा है। 

ऑनलाइन संवाद के दौरान पलामू उपायुक्त उपस्थित शिक्षकों से भी रूबरू हुए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों, बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने अच्छे ढंग से ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद है। लेकिन बच्चों की पढ़ाई में किसी तरीके की दिक्कत ना हो इस पर ध्यान देने की जरूरत है। 

पलामू उपायुक्त के द्वारा किए गए ऑनलाइन संवाद के दौरान समाहरणालय के एनआईसी सभागार में उनके अलावा प्रशिक्षु आईएएस- सह-सहायक समाहर्ता  आशीष अग्रवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती मारिया गोरेती तिर्की, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी , डीपीएम हेल्थ दीपक कुमार उपस्थित थे। वही ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी, अभिभावक तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे। ऑनलाइन संवाद का संचालन साथ-ई-कार्यक्रम- सह- पीरामल फाउंडेशन के पलामू प्रभारी  नीलेश शर्मा ने किया। इस ऑनलाइन संवाद में कुल 3000 लोग जुड़े थे।