रक्तदान हेतु आर्ट ऑफ लिविंग की अनूठी पहल-चतरा झारखंड

रक्तदान हेतु आर्ट ऑफ लिविंग की अनूठी पहल

रक्तदान हेतु आर्ट ऑफ लिविंग की अनूठी पहल-चतरा झारखंड

चतरा/ झारखंड

रिपोर्ट - अंकित पांडेय - KTG SAMACHAR

13 मई से 18 मई तक चलेगा "ब्लड बैंक आपके द्वार" कार्यक्रम

इच्छुक रक्तदाता अपने घर पर रह कर ही कर सकेंगे रक्तदान

दि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विगत 7-8 वर्षों से हर वर्ष 13 मई को श्री श्री रविशंकर जी के जन्मोत्सव पर मानवीय सेवाकार्य के रूप में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के मौजूदा समय में जारी बढ़ते प्रकोप के बीच जारी लॉकडौन के कारण रक्तदान हेतु किसी एक स्थान पर अधिक लोगों के जमा होकर रक्तदान से संक्रमण के संभावित खतरे से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व ब्लड बैंक में इस नाजुक दौर में जारी ब्लड की भारी किल्लत को देखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग चतरा परिवार  द्वारा एक विशेष पहल करते हुए चतरा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान हेतु सभी सुविधाओं से विशेष रूप से युक्त वाहन के माध्यम से इच्छुक रक्तदाताओं को अपने घर के दहलीज पर ही रक्तदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसे "ब्लड बैंक, चतरा आपके द्वार कार्यक्रम"  नाम दिया गया है।  इसका शुभारंभ विश्वप्रसिद्ध मानवतावादी व आध्यात्मिक रहनुमा आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवर्तक श्री श्री रविशंकर जी के 65वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर लिविंग के सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों से रक्तदान कर किया जाएगा जो पूरे एक सप्ताह तक यानी 18 मई तक जारी रहेगा।

रक्तदान चतरा झारखंड

आर्ट ऑफ लिविंग के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने जिले के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी इच्छुक रक्तदाताओं से करबद्ध मानवीय अपील जारी करते हुए कहा है कि आप इस मुहिम से अधिक-से-अधिक संख्या में जुड़कर विशेष कर कोविड सहित थैलीसिमिया, सिकल सेल अनीमिया व रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहे सैकड़ों  लोगों के जीवन रक्षार्थ   आगे आकर सच्ची मानव सेवा का परिचय दें ताकि कम से कम रक्त की कमी से एक भी व्यक्ति की जान न जाने पाए।

इसके लिए इच्छुक रक्तदाता 9852834204 (दीपक कुमार) व 8340524332 (स्नेह राज) पर सम्पर्क कर रक्तदान हेतु अपना पूर्व रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में आर्ट ऑफ लिविंग के साथ  कई संस्थाओं के लोग भरपूर सहयोग दे रहे हैं।