वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए अनुमंडल अधिकारी ने की बैठक

अफवाहों से बचें और वैक्सीन लें

वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए अनुमंडल अधिकारी ने की बैठक
SDM Narendra Gupta

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

पलामू उपायुक्त शशि रंजन  के निर्देशानुसार छत्तरपुर अनुमंडल अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने शनिवार को छत्तरपुर और हरिहरगंज के मुस्लिम सदरो, मौलानाओं और मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध तथा समाज सेवकों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की।

बैठक में वैक्सीनेशन की जागरूकता पर जोर देते हुए नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मौजूद लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि करोना महामारी से बचने के लिए सबसे ताकतवर हथियार खुद को वैक्सीनेशन कराना है, मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के दौरान मस्जिद में और मदरसों में मौजूद लोगों से वैक्सीन के महत्व को बताने तथा वैक्सीन लगवाने पर जोर देने के लिए कहा।

बैठक में मौजूद जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से भी कहा गया कि जितने लोग राशन उठाव के लिए आते हैं, उन सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने  के लिए प्रेरित करना है। साथ ही अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि 10 लोग इकट्ठा होकर जारी किए गए मोबाइल वैक्सीनेशन को फोन कर अपने गांव में वैक्सीन लगवा सकते हैं।

इस बैठक में इकबाल खां, गुलाब अतहर, सरताज खा, सुहैल अंसारी,अमीन अंसारी,बदरुदीन अंसारी, हाफिज रमजान अली,फिरदौस आलम,गुलाम मुस्तफा,नेजाम अंसारी ,समसुल अंसारी,असग़र हुसैन ,मो० नसरुल्लाह अंसारी,इम्तेयाज अंसारी,मौलाना समसुल हक,साजिद हक ,हसनैन अंसारी समेत छत्तरपुर हरिहागंज के कई मुस्लिम प्रबुद्ध लोग  उपस्थित थे।