ब्लाक प्रमुख, भदैंया द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना।

ब्लाक प्रमुख, भदैंया द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 21 सितम्बर/प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 01.09.2023 से 30.09.2023 तक छठां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण अभियान के अन्र्तगत ‘राष्ट्रीय पोषण माह‘ सितम्बर 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों को दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित किया जाना है। इस हेतु दिनांक 21.09.2023 की थीम सुपोषित उत्तर प्रदेश/एनीमिया मुक्त उत्तर प्रदेश की थीम शासन द्वारा निर्धारित की गई है, जिसका आयोजन जनपद के समस्त विकास खण्डों में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 21.09.2023 को विकास खण्ड, भदैंया में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, भदैंया में राजेन्द्र वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख, भदैंया, सुलतानपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली रवाना की गयी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली विकासखण्ड, भदैंया, सुलतानपुर से प्रारम्भ होकर दोमुहां चैराहे से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भदैंया, संलतानुपर पर समाप्त हुई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारों और तख्तियों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहन के क्रम में जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। 

  इसके पश्चात् कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पखरौली, सुलतानपुर में एनीमिया मुक्त उत्तर प्रदेश अभियान के तहत आयोजित एनीमिया जांच शिविर का उद्घाटन राजेन्द्र वर्मा, मा0 ब्लाक प्रमुख, भदैंया, सुलतानपुर द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के करीब 83 छात्राओं की निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच की गई। जिसमें 26 माईल्ड एनीमिक, 21 माडरेट एनीमिक तथा 03 गम्भीर एनीमिक पाई गईं तथा शेष किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन सही पाया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा जांच उपरांत मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई। बालिकाओं में एनीमिया न हो और आयरन की कमी ना हो इसको देखते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। 

 इस मौके पर ग्राम प्रधान विष्णु शंकर जी भी उपस्थित रहे। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। 

        इस कार्यक्रम में चिकित्सक डाॅ0 सुनील दत्त, चिकित्साधिकारी डाॅ0 सबा, डाॅ0 नावेद मोहम्मद, डाॅ0 इस्तेयाक अहमद, लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, भदैंया श्रीमती अमरावती वर्मा, प्रधानाचार्य, रवीश्वर कुमार राव प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुलतानपुर के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी गण उपस्थित रहे।