प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मण यादव का आगमन 25 को सिंगरौली
प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मण यादव का आगमन 25 को सिंगरौली ओबीसी आरक्षण के जनक बी पी मण्डल की जयंती कार्यक्रम मे होंगे शामिल

प्रोफ़ेसर डॉ लक्ष्मण यादव का आगमन 25 को सिंगरौली
ओबीसी आरक्षण के जनक बी पी मण्डल की जयंती कार्यक्रम मे होंगे शामिल
कोल इंडिया मे आरक्षण लागू कराने आयोजित सभा को बतौर मुख्य वक्ता करेंगे सम्बोधित
अध्यक्ष ओबीसी आयोग म प्र शासन होंगे मुख्य अतिथि
केटीजी समाचार सिंगरौली
एम पी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली -ओबीसी कोल कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन सिंगरौली द्वारा आयोजित ओबीसी आरक्षण के जनक बी पी मण्डल के जयंती कार्यक्रम मे शामिल होने दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर , लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक विश्लेषक, व उच्च शिक्षा दलित, पिछड़े व आदिवासियों की आवाज़ बुलंद करने वाले बहुजन नायक डॉ लक्ष्मण यादव कल 25 अगस्त को सिंगरौली पहुंच रहे है. जयंती व कोल इंडिया मे ओबीसी को 27प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आयोजित सभा को भी डॉ यादव मुख्य वक्ता के रूप मे सम्बोधित करेंगे. जबकि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राम कृष्ण कुशमरिया अध्यक्ष ओबीसी आयोग मध्य प्रदेश शासन उपस्थित होंगे.
उक्ताशय की जानकारी मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि कल 25 अगस्त को ओबीसी आरक्षण के जनक बीपी मण्डल जी की जयंती पर सिंगरौली, जयंत व अमलोरी आदि कई स्थानों कार्यक्रम आयोजित होंगे.. इस दौरान झींगुरदा से लेकर जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ पहुंचेंगे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे. तत्पश्चात ओबीसी केंद्रीय कार्यालय सिंगरौली व कल्याण मंडप जयंत मे कोल इंडिया मे ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर सभा का आयोजन होगा. श्री शाह के अनुसार कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ यादव के आलावा मुख्य अतिथि श्री कुशमरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप मे सतना सांसद गणेश सिंह, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका, रेनू शाह पूर्व महापौर, सुरेश शाहवाल बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष व सपा पूर्व विधायक रावर्ट्सगंज अविनाश कुशवाहा भी सम्बोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम मे जिले के ओबीसी सहित एसटी, एससी समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचने की अपील की गयी है.