पुलिस चौकी सासन ने गाँजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा*

पुलिस चौकी सासन ने गाँजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा*
पुलिस चौकी सासन ने गाँजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा*

*पुलिस चौकी सासन ने गाँजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा*

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के कुशल निर्देशन एवं पी. एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार थाना प्रभारी बैंढन के मार्गदर्शन में उप निरी. संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन को अवैध मादक पदार्थ गाजा के विरुद्ध की कार्यवाही।

जो पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 30.08.2025 को पुलिस चौकी सासन व्दारा अवैध मादक पदार्थ गाजा कि विक्री करने के लिये आरोपी आर्जुन कुमार साकेत पिता लालजी साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी गड़हरा चौकी सासन थाना बैंढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को कन्वेयर रोड गडहरा के पास ग्राहक का इंतजार करते हुये अवैध मादक पदार्थ गाजा के साथ पकड़ कर मौके पर सम्पूर्ण जप्ती की कार्यवाही कर कब्जे से 456 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा कीमत करीबन 10000-दस हजार रूपए का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।

जिसमें सराहनीय भूमिका में योगदान उनि संदीप नामदेव चौकी प्रभारी सासन, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रआर. अनिल नवैत, सुमत रावत, हेमराज पटेल, बलराज सिंह, सतोष साकेत, आर. राजकुमार शाक्य, मुकेश पटेल, विकाश तिवारी, जितेंद्र सिंह का सरहनीय योगदान रहा।