एनसीएल निगाही में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

एनसीएल निगाही में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न
एनसीएल निगाही में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

एनसीएल निगाही में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। एनसीएल निगाही परियोजना में आयोजित अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 का समापन 9 सितम्बर को हुआ। 4 दिवसीय प्रतियोगिता में 164 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 192 मैच खेले गए।

टीम चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र विजेता और मुख्यालय उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग के एकल में जयंत के मनीष कुमार विश्वकर्मा प्रथम और अमलोरी के यश सती द्वितीय रहे। महिला वर्ग में मुख्यालय की मोनोदीपा ने विजेता तथा मनीषा छेत्री ने उपविजेता खिताब अपने नाम किया।समापन अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि *"खेल को दिनचर्या में शामिल करना स्वास्थ्य और अनुशासन के लिए जरूरी है।