सिंगरौली की सड़कों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा परिवहन विभाग का अभियान

सिंगरौली की सड़कों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा परिवहन विभाग का अभियान
सिंगरौली की सड़कों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा परिवहन विभाग का अभियान

सिंगरौली की सड़कों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा परिवहन विभाग का अभियान

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। अगर आपके निजी और कॉमर्शियल वाहन का फिटनेस, परमिट, बीमा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज कंपलीट नहीं हैं तो जल्दी बनवा लें अन्यथा वाहन जब्त कर लिया जाएगा। जिले की सड़कों में अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि शासन के निर्देश पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान 22 सितंबर से चलाया जायेगा, जो लगातार दो सप्ताह तक चलेगा। परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वाहन से संबंधित जरूरी दस्तावेज अगर किसी के नहीं बने हैं तो बनवा लें अन्यथा चेकिंग के समय वाहन सड़क पर चलता मिलेगा तो परिवहन विभाग विशेष चेकिंग सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान निजी, लोडिंग वाहनों के अलावा स्कूल वाहनों पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि कई स्कूल वाहन स्वामी नियमों को अनदेखी कर बच्चों को वाहनों से लाते ले जाते हैं। स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित अलग नियम तय हैं। जो वाहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। विशेष अभियान जिले में एक साथ शुरु किया जायेगा, जिसमें शहर से लेकर गांव देहात तक के वाहनों की जांच की जाएगी।