दस लाख रुपए की लागत से बना चेक डैम एक ही बरसात में ध्वस्त
दस लाख रुपए की लागत से बना चेक डैम एक ही बरसात में ध्वस्त
मामला जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत सखौहां का जनपद पंचायत बैढ़न में 10 प्रतिशत कमीशन का असर, सीईओ साहब 1 वर्ष बीत गया फिर भी नहीं कर पाए जांच।
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जनपद पंचायत बैढ़न में भ्रष्टाचार का बोलबाला चेक डैम में हुए भ्रष्टाचार का सीईओ साहब अजीत सिंह वरबा 1 वर्ष से कर रहे हैं जांच 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जांच नहीं हुई पूर्ण इससे प्रतीत होता है जनपद पंचायत बैढ़न में सरपंच सचिवों से 10 से 12 प्रतिशत की अवैध वसूली की जाती है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सहायक यंत्री,पीसीओ, एवं इंजीनियर की हिस्सेदारी फिक्स होती है और वही सरपंच सचिव जमकर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने लगे हैं ग्राम पंचायत सखौहां सलेयाडाड़ पश्चिम लल्ला प्रसाद साकेत के मोहल्ले में 9 लाख 99 हजार रुपए की लागत से चेक डैम का निर्माण सरपंच दिलीप शाह सचिव गणेश शाह के द्वारा कराया गया है ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया है एवं सरिया स्टील का उपयोग नहीं किया गया है जिसके वजह से एक ही बरसात में पूरी तरह से चेक डैम धराशाई तीतर-बीतर हो गया है।
मॉनिटरिंग टीम व विभागीय जिम्मेदार कमीशन में बंधे भ्रष्टाचार की कौन करे जांच
आपको बता दें निर्माण कार्य के लिए बकायदा उपयंत्री राकेश शाह व पीसीओ विजय जैसल की जिम्मेदारी रहती है की निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जांच करें लेकिन यह तो पहले ही सरपंच सचिव कि भ्रष्टाचार वाले बंधन में बध चुके हैं इनको पहले ही सरपंच सचिव के द्वारा चढ़ावा दे दिया जाता है और बता दिया जाता है कि मेरा निर्माण कर हो रहा है आपको निर्माण स्थल पर आप लोगों आने की जरूरत नहीं है हम निर्माण कारू में जमकर भ्रष्टाचार करने जा रहे हैं ग्राम पंचायत सखौहां चेक में भ्रष्टाचार की जानकारी जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत सिंह वरवा को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा 1 वर्ष पहले अवगत करा दिया गया है और सीईओ साहब के द्वारा निर्माण कार्य की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही गई थी लेकिन यह जांच ना हो सकी ना सरपंच सचिव पर कार्यवाही हुई न भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिवों पर लगाम लग पाया।
सरकार चाहती चहुंमुखी विकास सीईओ साहब करवा रहे चहुंओर भ्रष्टाचार
जनपद पंचायत बैढ़न की ऐसी कोई ग्राम पंचायत अछूती नहीं है जिस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का जाल ना बिछाया गया हो जिस भी ग्राम पंचायत में देखिए लगातार ग्राम पंचायत में सरपंच सचिवों के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है और भ्रष्टाचार करें भी क्यों ना करें जिस राशि से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य किया जाना है उस राशि को सरपंच सचिव अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ा रहे हैं और चढ़ावा नहीं चढ़ाने पर टीएस/एस नहीं हो पता है सरपंच सचिव रोजगार सहायक परेशान होते हैं और उनकी भी मजबूरी हो गई है कि चढ़ावा देना ही पड़ता है और जब अधिकारियों को चढ़ावा दे देते हैं तो यह भी अपने मनमानी पर उतारू होते हैं निर्माण कार्य भगवान भरोसे होता है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
इनका कहना है-
टेक्निकल टीम को भेज कर चेक करवाता हूं यदि गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित सरपंच सचिव पर कार्यवाही की जाएगी।
अरविन्द डामोर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत सिंगरौली