पलामू में 2 प्रतिशत से नीचे गिरा कोविड पॉजिटिविटी दर
Covid 19 , Positive News
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड
3448 व्यक्तियों की हुई टेस्टिंग, 66 निकले पॉजिटिव
पलामू जिले में कोविड पॉजिटिविटी दर आज दिनांक 19 मई 2021 को 2 प्रतिशत से भी नीचे आ गयी। आज 3448 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई जिसमें मात्र 66 पॉजिटिव पाए गए। वहीं 189 लोगों कोरोना को मात देकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए। वहीं 2 लोगों को देहांत कोविड के कारण हो गया।
पॉजिटिव पाए गए लोगों में पलामू जिलें से विश्रामपुर के 4, छत्तरपुर के 2, हुसैनाबाद के 5, पाटन के 5, लेस्लीगंज के 26, चैनपुर के 6, मेदिनीनगर नगर निगम के 18 व्यक्ति शामिल हैं। बताते चलें कि पलामू में पॉजिटिविटी दर निरन्तर गिरते जा रही है जो कि पलामू समेत पूरे राज्य के लिए एक सुखद खबर है। उपायुक्त रंजन ने कहा कि पलामू में निश्चित ही पॉजिटिविटी दर घट रही है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी जिले वासियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।