राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न
प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य भवन स्थित कार्यालय में निदेशक व व्यवस्थापक से करेगा मीटिंग
केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ,सीकर
25 अगस्त,2021गुहाला।राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय ऑनलाइन जूम मीटिंग दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुई।
*महासचिव योग गुरु मनोज सैनी ने बताया कि प्रदेश भर में योग शिक्षक आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त हैं।और कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी रिक्त हैं जिसको लेकर ये ऑनलाइन मीटिंग की गई।राजस्थान योग संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव ने योग शिक्षकों की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुये विश्वास दिलाया कि हम सब एकजुट हैं और आपकी सब समस्याओं का समाधान राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों से कल मीटिंग के माध्यम से करेंगे।और अपनी मुख्य मांगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत योग प्रशिक्षक के 10 दिवस से 25 दिवस करने,मानदेय 250 रु से 500 रु करने,रिक्त पदों को भरने एवम उप स्वास्थ्य केंद्रों पर योग प्रशिक्षक नियुक्त करने एवम अन्य आने वाली समस्याओं का ज्ञापन दिया जाएगा।ध्यान रहें इस समिति की कार्यकारिणी राजस्थान के 33 जिलो में हैं एवम सब मिलकर अपनी मांगे मनवाने हेतु प्रयासरत हैं।जिसमें समिति के अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, महासचिव मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल, कार्यालय प्रभारी विष्णु दाधीच व तहसील, जिला, राज्य कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे।