बेगम बाग के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर मई 2021 में इक्का-दुक्का लोग वैक्सीनशन करवाने आ रहे थे वहां आज कतार लगी है

बेगम बाग के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर मई 2021 में इक्का-दुक्का लोग वैक्सीनशन करवाने आ रहे थे वहां आज कतार लगी है

बेगम बाग के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर मई 2021 में इक्का-दुक्का लोग वैक्सीनशन  करवाने आ रहे थे वहां आज कतार लगी है
बेगम बाग के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर मई 2021 में इक्का-दुक्का लोग वैक्सीनशन  करवाने आ रहे थे वहां आज कतार लगी है

बेगम बाग के जिस वैक्सीनेशन सेंटर पर मई 2021 में इक्का-दुक्का लोग वैक्सीनशन करवाने आ रहे थे वहां आज कतार लगी है

KTG samachar shekhar parmar ujjain madhyapradesh

उज्जैन 25 अगस्त ।टीकाकरण के महाअभियान में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। लोग घरों से निकलकर बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं । उज्जैन शहर का बेगम बाग क्षेत्र जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र है जहां पर मई 2021 की स्थिति यह थी कि इस केंद्र पर इक्का-दुक्का लोग ही टीका लगवाने पहुंच रहे थे । कलेक्टर श्री आशीष सिंह को यँहा के लोगो को प्रेरित करने के लिए समाज के लोगों की बैठक लेना पड़ी थी ।पर आज परिदृश्य बदल चुका है। टीकाकरण के महा अभियान में बेगम बाग के इस टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग कतार लगाकर टीका लगवा रहे हैं । यँहा प्रेरक अतीक अहमद और उनके लोग घर घर जाकर लोगों को घरों से निकाल रहे हैं । केंद्र पर टीका लगवाने आए इब्राहिम खान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका अब बहुत जरूरी हो गया है।

क्रमांक 2606 एचएस शर्मा/जोशी