कोरोना की तीसरी लहर का असर जारी मौतों का आंकड़ा कम नहीं
कोरोना का नाम एक इतिहास की किताब में लिखा जायेगा
कोरोना की तीसरी लहर का असर जारी मौतों का आंकड़ा कम नहीं
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
24 घंटे के भीतर देश में कोरोना संक्रमण के 30,773 नये मामले दर्ज किये गए हैं।इस दौरान मरीज 38,945 ठीक हुए । वहीं 309 लोग मौत हुईं । देश में अब तक कोरोना के कुल 3,32,158 सक्रिय मामले रिकॉर्ड किये गए हैं । इस दौरान 3,26,71,167 लोग ठीक हो चुके हैं । वहीं अब तक इस महामारी से 4,44,838 लोगों की मौत हुई है।