नागदा जंक्शन के शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र मे 18 अगस्त को कहा कहा होगा टीकाकरण
नागदा अनुभाग में दिनांक 18 अगस्त 2021(बुधवार) को कोविड-19 का कोविडशील्ड एवं कोवेक्सीन के 1st&2nd दोनो डोज का टीकाकरण निम्न सेंटर पर होगा।
KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन
नागदा अनुभाग में दिनांक 18 अगस्त 2021(बुधवार) को कोविड-19 का कोविडशील्ड एवं कोवेक्सीन के 1st&2nd दोनो डोज का टीकाकरण निम्न सेंटर पर होगा।
( *A) कोवेक्सीन 1st&2nd डोज के सेंटर*
*नागदा शहर (कोवेक्सीन 1st&2nd डोज*)
1 UPHC नागदा रामलीला
2 कृष्णपुरा शा.स्कूल चेतनपुरा
*ग्रामीण क्षेत्र** *कोवेक्सीन 1st&2nd डोज*)*
1. ग्राम भाखेड़ा
2. ग्राम चिकुगंज
3. ग्राम मालीखेड़ी
4. ग्राम रूपाखेड़ी
5. ग्राम नागझिरी
6. ग्राम सरवना उन्हेल
7. ग्राम अरोलियादेवड़ा
8. ग्राम महू
9. ग्राम डाबरी
10 ग्राम अलसी
11. ग्राम लसुडियाजयसिह
12. ग्राम नायन
*कुल - 14 केंद्र कोवेक्सीन के रहेंगे।*
(2 नागदा शहर+ 12 ग्रामीण )
( *B) कोविडशील्ड के 1st&2nd डोज के सेंटर*
*नागदा शहर*
*(कोविडशील्ड 1st&2nd डोज)*
1. ग्रेसिम खेल परिसर बि.ग्राम
2. डेकेयर नागदा
**नागदा उन्हेल ग्रामीण क्षेत्र*
*(कोविडशील्ड 1st& 2nd डोज)*
1 ग्राम करनावद
*कुल 3 केंद्र कोविडशील्ड के रहेंगे* (1 ग्रामीण+2 नागदा शहर )*
*नोट*
1. नागदा शहर और उक्त ग्रामो में कोवेक्सीन ओर कोविडशील्ड के 1st& 2nd डोज दोनो लगेंगे। यहां टोकन वितरण नही किया जाएगा।
2 बगैर मास्क वालो को टीका नही लगाया जाएगा।
3 जिस गाव में सेंटर है वही के ग्रामवासियो का टीकाकरण किया जाएगा । अन्य जगह/गांव के लोग सेंटर पर आकर व्यवस्था न बिगाड़े।
4 ग्राम के सेंटर पर व्यवस्था बनाये रखने व व्यवस्थित रूप से टीकाकारण करवाने की समस्त जवाबदारी ग्राम के सरपंच/सचिव/जीआरएस/कर्मचारी की रहेगी।
5 व्यवस्था बनाये रखे।व्यवस्था बनाये रखने की जवाबदारी हम सभी की है
KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन